Chhath Puja 2021 Live Updates: डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर उमड़े श्रद्धालु, देखिए तस्वीरें


सबसे पहले छठ पूजा में उपयोग होने वाली सभी सामग्रियों को एक बांस की टोकरी में रखें। वहीं, सूर्य को अर्घ्य देते समय सभी प्रसाद सूप में रखें और सूप में ही दीपक जलाएं। फिर नदी में उतरकर सूर्य देव को अर्घ्य दें।

सूर्य को अर्घ्य देते समय इस मंत्र का उच्चारण करें :’ओम सूर्याय नमः’ या फिर ओम घृणिं सूर्याय नमः, ओम घृणिं सूर्य: आदित्य:, ओम ह्रीं ह्रीं सूर्याय, सहस्त्रकिरणाय मनोवांछित फलं देहि देहि स्वाहा मंत्र का जाप करें।