कविता-जीना मुश्किल तो नहीं | poem by pragya gupta | Patrika News



प्रज्ञा गुप्ता

लोग कहते क्या हैं,
लोग करते क्या हैं,
माना जीना आसान नहीं,
पर मरना भी तो आसान नहीं।
इस बुढ़ापे में जब कोई पूछता नहीं,
तो याद जवानी की आती है वही।
तो सोचता हूं छोड़ दूं यह जिंदगी,
पर यह भी तो आसान नहीं।।
व्यथा है ये सारी मेरी बुनी हुई ,
पर अब इससे निकलूं कैसे
बाहर ये तो पता ही नहीं।
माना जीना आसान नहीं,
पर मरना भी तो आसान नहीं।।
तो ठाना है अब, जी लूंगा हजार पल,
हर एक एक पल में।।
पूरे करूंगा जिंदगी के सारे ख्वाब ,
और अब जीना इतना मुश्किल भी तो नहीं!!

जुडि़ए पत्रिका के ‘परिवार’ फेसबुक ग्रुप से। यहां न केवल आपकी समस्याओं का समाधान होगा, बल्कि यहां फैमिली से जुड़ी कई गतिविधियांं भी देखने-सुनने को मिलेंगी। यहां अपनी रचनाएं (कहानी, कविता, लघुकथा, बोधकथा, प्रेरक प्रसंग, व्यंग्य, ब्लॉग आदि भी) शेयर कर सकेंगे। इनमें चयनित पठनीय सामग्री को अखबार में प्रकाशित किया जाएगा। तो अभी जॉइन करें ‘परिवार’ का फेसबुक ग्रुप। join और Create Post में जाकर अपनी रचनाएं और सुझाव भेजें। patrika.com



Source link