Indian Railways:रविवार को कैंसिल रहेंगी 50 से ज्यादा ट्रेन


यदि आप आज-कल में ट्रेन यात्रा करने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि रेलवे ने शनिवार और रविवार को मिलाकर 75 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है.

News Nation Bureau | Edited By : Sunder Singh | Updated on: 04 Dec 2021, 08:27:08 PM

सांकेतिक तस्वीर (Photo Credit: News Nation)

highlights

  • चक्रवात ‘जवाद’ की वजह से किया गया ट्रेनों को कैंसिल 
  • शनिवार को भी कैंसिल की गई 70 से ज्यादा ट्रेन
  • ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट की जारी 

 

नई दिल्ली :

यदि आप आज-कल में ट्रेन यात्रा करने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि रेलवे ने शनिवार और रविवार को मिलाकर 75 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. यह फैसला बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में उठे चक्रवात ‘जवाद’ (Cyclone Jawad) की वजह किया गया है. ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके.  ईस्ट कोस्ट रेलवे ने शनिवार को एक ट्वीट कर इन ट्रेनों की लिस्ट शेयर की है. ताकि यात्री घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का नाम व नंबर देख लें. विभागीय जानकारी के मुताबिक शनिवार को भी 38 ट्रेनों को रद्द किया गया था. जिसके चलते लाखों यात्रियों को परेशान होना पड़ा था.

यह भी पढ़ें : PF खाता धारकों को मिलेंगे एक लाख रुपए, EPFO ने किया नियमों में ये बदलाव

यदि आप आज-कल में ट्रेन यात्रा करने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि रेलवे ने शनिवार और रविवार को मिलाकर 75 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. यह फैसला बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में उठे चक्रवात ‘जवाद’ (Cyclone Jawad) की वजह किया गया है. ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके.  ईस्ट कोस्ट रेलवे ने शनिवार को एक ट्वीट कर इन ट्रेनों की लिस्ट शेयर की है. ताकि यात्री घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का नाम व नंबर देख लें. विभागीय जानकारी के मुताबिक शनिवार को भी 38 ट्रेनों को रद्द किया गया था. जिसके चलते लाखों यात्रियों को परेशान होना पड़ा था.

आपको बता दें कि शनिवार की सुबह से ही पूरी के चक्रवात के कारण बारिश हो रही है. ऐसी उम्मीद है कि यह बारिश रविवार को भी जारी रहेगी. मौसम विभाग ने भी चक्रवात तुफान को लेकर अलर्ट जारी कर चुकी है. इसी के चलते इंडियन रेलवे ने ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है. क्योंकि चक्रवात ‘जवाद’ ने वहां तबाही मचाई हुई है. इससे वहां काफी लोगों का जान-माल का नुकसान हो गया था.

पांच दिसंबर को ये मुख्य ट्रेनें रहेंगी रद्द 
18531 पलासा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस
18463 भुवनेश्वर-बैंगलोर प्रशांति एक्सप्रेस 
12845 भुवनेश्वर-बैंगलोर कैंट एक्सप्रेस
22819 भुवनेश्वर-विशाखापत्तनम इंटर सिटी एक्सप्रेस 
22820 विशाखापत्तनम-भुवनेश्वर इंटर सिटी एक्सप्रेस  
17015 भुवनेश्वर-सिकंदराबाद विशाखा एक्सप्रेस  
18417 पुरी-गुनुपुर एक्सप्रेस  
18418 गुनुपुर-पुरी एक्सप्रेस
20819 पुरी-ओखा एक्सप्रेस 
22871 भुवनेश्वर-तिरुपति एक्सप्रेस 
 
4 दिसंबर को इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल 
18045 हावड़ा-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस  
12841 हावड़ा से चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस  
22877 हावड़ा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 
18420 पुरी एक्सप्रेस 
18409 हावड़ा-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस  
12837 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस 
12863 हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस 
18532 विशाखापत्तनम-पलासा एक्सप्रेस  
18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस 
18047 हावड़ा-वास्कोडिगामा अमरावती एक्सप्रेस 
12839 हावड़ा-चेन्नई मेल



संबंधित लेख

First Published : 04 Dec 2021, 08:27:08 PM


For all the Latest
Utilities News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.





Source link