IPL 2022: इन खिलाड़ियों की कीमत सातवें आसमान पर, जानकर उड़ जाएंगे होश


आईपीएल 2022 के लिए टीमों ने रिटेन खिलाड़ियों पर इतना पैसा लुटा दिया है, कि उन खिलाड़ियों को भी इतने पैसों की उम्मीद नहीं रही होगी.

Sports Desk | Edited By : Satyam Dubey | Updated on: 04 Dec 2021, 09:28:56 PM

IPL 2022 (Photo Credit: File Photo)

नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 की तैयारियां दिन पर दिन तेजी पकड़ रही हैं. सभी टीमों ने आईपीएल 2022 के लिए अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. सभी टीमों ने 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इस सभी टीमों ने आईपीएल 2022 के लिए 8 विदेशी और 4 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन किया है. आईपीएल 2022 के लिए टीमों ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. उनमें से कुछ खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश की गई है. तो वहीं कुछ खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती की गई है. आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं. जिनपर धनवर्षा की गई है. 

यह भी पढ़ें: गुस्साए Virat Kohli ने मारा बल्ला, वीडियो वायरल

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 के लिए 2 खिलाड़ी मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है. आईपीएल 2018 में मयंक अग्रवाल को प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ने 1 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. इसी सैलरी पर अग्रवाल आईपीएल 2021 भी खेले थे. लेकिन अब आईपीएल 2022 के लिए पंजाब किंग्स ने उनपर पैसों की बारिश कर दी है. आईपीएल 2022 के लिए पंजाब किंग्स ने अग्रवाल को 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. केएल राहुल की सैलरी 1100 फीसदी बढ़ी है. जबकि अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने 4 करोड़ में रिटेन किया है. अर्शदीप सिंह की सैलरी में 1900 फीसदी का लाभ हुआ है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन के साथ ही दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी अब्दुल समद और उमरान मलिक को 4-4 करोड़ में रिटेन किया है. आईपीएल 2020 की नीलामी में इनको 20 लाख रुपए खरीदा था. आईपीएल 2021 में भी दोनो खिलाड़ी 20 लाख में ही खेले थे. अब एसआरएच ने दोनों खिलाड़ियों की सैलरी में भी 1900 फीसदी का इजाफा कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: Ind Vs Nz: दस नहीं, सिर्फ नौ विकेट ही लिए हैं एजाज पटेल ने!

सीएसके ने रितुराज गायकवाड़ को आईपीएल 2019 के लिए हुई नीलामी में उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा था. आईपीएल 2022 के लिए सीएसके ने गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. गायकवाड़ की सैलरी 2900 फीसदी बढ़ गई है.

कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने वेंकटेश अय्यर को आईपीएल 2022 के लिए 8 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. वेंकटेश ने नवंबर 2021 में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच से इंटरनेशनल डेब्यू किया था. केकेआर ने वेंकटेश को 2021 सीजन के लिए हुई नीलामी में 20 लाख रुपए में रिटेन किया था. आईपीएल 2022 में अय्यर की सैलरी में 3900 फीसदी का इजाफा हुआ है. अब सबकी निगाहें आईपीएल ऑक्शन पर टिकी हैं, जहां रिलीज खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होने वाली है. 



संबंधित लेख

First Published : 04 Dec 2021, 09:23:33 PM


For all the Latest
Sports News, Indian Premier League News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.





Source link