Gionee ने लॉन्च किया 10 हजार का धांसू फोन, सबसे हटके है रियर कैमरा डिजाइन


चीनी स्मार्टफोन निर्माता Gionee ने अपने लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के तौर पर Gionee Ti13 को लॉन्च किया है। जियोनी के इस नए स्मार्टफोन में 6.53-इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ आता है। डिवाइस हेलियो P60 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 6GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में ट्रिपल-कैमरा सेटअप और 5000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ आता है। चलिए जानते हैं Gionee Ti13 की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में सारी डिटेल…

इतनी है जियोनी Ti13 की कीमत
– कंपनी ने फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है। जहां इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY 899 (लगभग 10,500 रुपये) और 6GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1099 (लगभग 12,800 रुपये) है। 

– फोन चीन में Jd.com के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है। फिलहाल कंपनी ने Gionee Ti13 की वैश्विक उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं दी है।

ये भी पढ़ें- नए फोन का है प्लान तो थोड़ा रुकिए! आ रहे हैं सैमसंग के ये दो किफायती 5G फोन; देखें दाम

चलिए जानते हैं जियोनी Ti13 में क्या है खास
– जियोनी Ti13 में 6.53-इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। डिस्प्ले पैनल में एचडी प्लस 720p रेजोल्यूशन, स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट, 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 90% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और सेंटर में वाटर-ड्रॉप-शेप्ड नॉच है, जिसमें सेल्फी कैमरा लगा है। हुड के तहत, यह नया जियोनी स्मार्टफोन मीडियाटेक के ऑक्टा-कोर हीलियो P60 प्रोसेसर से लैस है।

ये भी पढ़ें- Vi का U-टर्न: दोबारा आया ₹601 प्रीपेड प्लान, मिलेंगे पहले जैसे फायदे लेकिन वैलिडिटी आधी

– स्मार्टफोन में 6GB रैम और 256GB तक का स्टोरेज है। स्टोरेज को और बढ़ाने के लिए हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी है। फोटोग्राफी के लिए, डिवाइस में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। कैमरा मॉड्यूल में 16 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 5 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग सपोर्ट के लिए हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।

– स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो एक पावर बटन के तौर पर भी काम करता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से डिवाइस में डुअल-सिम कार्ड सपोर्ट, 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स हैं। डिवाइस की मोटाई 9.3mm है और वजन 201 ग्राम है।



Source link