ठंड से फिलहाल राहत नहीं: उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, इन राज्यों में छाया रहेगा घना कोहरा


  • Hindi News
  • National
  • Severe Cold Will Prevail In North India, Dense Fog Will Remain In These States

नई दिल्ली13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर भारत में फिलहाल ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 से 4 दिनों तक पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ शीत लहर का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने कहा कि इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक कोल्ड वेब की स्थिति बन सकती है।

वहीं, मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले 24 घंटे में बिहार, झारखंड, बंगाल और ओडिशा में 2-3 दिनों तक हल्की बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, कोल्ड डे के दौरान न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से से कम होता है और अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री कम होता है।

इन राज्यों छाया रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। जबकि कोल्ड डे के दौरान मध्य प्रदेश की स्थिति और गंभीर हो सकती है। हालांकि, इसके बाद धीरे-धीरे ठंड कम हो जाएगी। ओडिशा, पश्चिम बंगाल-सिक्किम में भी 28 से 30 जनवरी के बीच घना कोहरा रहेगा।

खबरें और भी हैं…



Source link