वीवो Y75 5G फोन लॉन्च: इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी, कीमत 21,990 रुपए


  • Hindi News
  • Tech auto
  • Vivo Y75 5G With Triple Cameras, MediaTek Dimensity 700 SoC Launched In India: Price, Specifications

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वीवो Y75 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जो मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है।

भारत में वीवो Y75 5G की कीमत
वीवो Y75 5G की कीमत 21,990 रुपए तय की गई है। ये स्मार्टफोन सिंगल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में मिलेगा। स्मार्टफोन ग्लोइंग गैलेक्सी और स्टारलाईट ब्लैक कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा और अब वीवो इंडिया ई-स्टोर और पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

वीवो Y75 5G स्पेसिफिकेशंस

  • वीवो Y75 5G एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड फनटच Os 12 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.58 इंच (1,080×2,408 पिक्सल) फुल-HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलती है। वीवो Y75 5G एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC पर चलता है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है।
  • वीवो Y75 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें f/1.8 अपर्चर लेंस वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.0 अपर्चर लेंस वाला 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और f के साथ 2-मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा है। स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर लेंस के साथ 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है, जिसमें वीवो का एक्सट्रीम नाइट एआई बेस्ड ऐल्गोरिद्म है।
  • स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी पर चलता है और USB टाइप-C पर 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी के मुताबिक वीवो Y75 5G का डाइमेंशन 164×75.84×8.25 मिलीमीटर है और वजन 188 ग्राम है, जिसमें मेटल डेकोरेटिव रिंग भी शामिल है।
  • वीवो Y75 5G के कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.1, WiFi, GPS और FM रेडियो सपोर्ट शामिल हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link