अब इस दिन से होगी CBSE के बोर्ड टर्म 2 की परीक्षा, ये है तारीख


सीबीएसई क्लास 10 टर्म-1 बोर्ड माइनर विषयों की परीक्षाएं 17 नवंबर और मेजर टॉपिक्स की परीक्षाएं 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक हुई थी.

News Nation Bureau | Edited By : Nandini Shukla | Updated on: 09 Feb 2022, 07:34:24 PM

अब इस दिन होगी CBSE के बोर्ड टर्म 2 की परीक्षा, ये है तारीख (Photo Credit: mid-day)

NewDelhi:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं और 12वीं के 2nd term के एग्जाम अब 26 अप्रैल से होंगे. सीबीएसई ने कोरोना के चलते 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं टर्म 1 और 2 में करने का फैसला किया था. सीबीएसई क्लास 10 टर्म-1 बोर्ड माइनर विषयों की परीक्षाएं 17 नवंबर और मेजर टॉपिक्स की परीक्षाएं 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक हुई थी. क्लास 12 के माइनर विषयों की परीक्षाएं 16 नवंबर और मेजर विषयों की परीक्षाएं 01 से 22 दिसंबर 2021 तक चली थी.

यह भी पढ़ें- नए खुल रहे 100 सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए ई-काउंसलिंग की तैयारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक (CBSE Examination Controller) श्‍याम भारद्वान ने कहा है कि बोर्ड ने विभिन्‍न पक्षों से चर्चा और कोविड-19 की स्थिति को ध्‍यान में रखते हुए सेकंड टर्म बोर्ड परीक्षा ऑफालाइन मोड में आयोजित करने का फैसला किया है. उन्‍होंने बताया, ‘थ्योरी परीक्षाएं (theory exams) 26 अप्रैल से प्रारंभ होगी. कक्षा 10 और 12 के लिए डेटशीट जल्‍द ही जारी की जाएगी.’ 

यह भी पढ़ें- NHAI में बंपर वैकेंसी लाने की तैयारी, जल्द शुरू हो सकती है प्रक्रिया



संबंधित लेख

First Published : 09 Feb 2022, 07:05:37 PM


For all the Latest
Education News, Board Exams News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.





Source link