DID Lil Masters: इस बच्चे की कहानी सुनकर रो पड़ीं मौनी रॉय, लॉकडाउन में पिता को करना पड़ा था ये काम

DID Lil Masters: इस बच्चे की कहानी सुनकर रो पड़ीं मौनी रॉय, लॉकडाउन में पिता को करना पड़ा था ये काम


मौनी रॉय ने शादी के बाद टीवी शो DID Lil Masters में बतौर जज अपने काम की शुरुआत की है। मौनी रॉय और सोनाली बेंद्रे इस शो को जज करती हैं और इस डांस रियलिटी शो में छोटे बच्चों को परफॉर्म करते हुए देखकर कई बार ये सेलेब्रिटी भावुक जो जाती हैं। हाल ही में दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसमें मौनी रॉय एक बच्चे की कहानी सुनकर अपने आंसू नहीं रोक पाती हैं। मौनी रॉय जहां बहुत भावुक हो जाती हैं वहीं सोनाली उन्हें बताती हैं कि किस तरह बच्चे कई बार अपनी किसी आर्ट फॉर्म के जरिए अपने इमोशन्स जाहिर करते हैं।

पिता ने लॉकडाउन में बेचीं सब्जियां

ये बच्चा शो पर लॉकडाउन के दौरान उसके परिवार द्वारा किए गए स्ट्रगल की कहानी सुना रहा था और बता रहा था कि किस तरह उसके पिता को परिवार का पेट पालने के लिए सब्जियां बेचनी पड़ीं। मौनी रॉय ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘डांस एक जरिया है अपने जज्बातों को बयां करने का, और आनंद कुमार का ये परफॉर्मेंस उनकी जिंदगी के बारे में बहुत कुछ कह गया।’

कहानी सुनकर रो पड़ीं मौनी रॉय

जाहिर तौर पर मौनी रॉय आनंद की परफॉर्मेंस से काफी इंप्रेस थीं लेकिन साथ ही साथ वह उसकी कहानी सुनकर अपने आंसू नहीं रोक पाईं। वीडियो की शुरुआत में आनंद कुमार के पिता को ठेले पर सब्जी बेचते हुए दिखाया गया है और वह बता रहे हैं कि किस तरह लॉकडाउन में उनका काम बुरी तरह प्रभावित हुआ। अपने पिता के बारे में बात करते हुए आनंद भी बहुत भावुक हो गया और फूट-फूटकर रोने लगा।

सोनाली बेंद्रे ने बताया बच्चों का मन

आनंद बताता है कि किस तरह बच्चे उसे चिढ़ाया करते थे और कहा करते थे कि तेरे पापा सब्जी बेचते हैं। मौनी रॉय को रोते हुए देखकर सोनाली ने कहा कि ये वो चीजें होती हैं जिन्हें बच्चे अपने कितना अंदर दबाकर रखते हैं। वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है और एक फैन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘वाओ, ये लोग सच्चे फाइटर हैं जो अपनी जीविका के लिए लड़ते हैं।’



Source link