ओप्पो (Oppo) ने अपने स्मार्टफोन A12 (Oppo A12) की कीमत कम कर दी है. इस फोन की कीमत में कंपनी ने 500 रुपये की कटौती की है.
Oppo ने फिर से इस स्मार्टफोन की कीमतों में की कटौती, जानें नई कीमत (Photo Credit: File Photo)
नई दिल्ली:
ओप्पो (Oppo) ने अपने स्मार्टफोन A12 (Oppo A12) की कीमत कम कर दी है. इस फोन की कीमत में कंपनी ने 500 रुपये की कटौती की है. कीमत कम होने के बाद 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट वाला यह फोन 8,490 रुपये में तो 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट वाला स्मार्टफोन 10,990 रुपये का हो गया है. इससे पहले भी कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की थी.
Oppo A12 में 6.22 इंच का HD+ वाटरड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 720×1520 पिक्सल है. इस स्मार्टफोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89% और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 3जीबी, 4जीबी रैम के साथ आता है. सुरक्षा के लिए कॉनिर्ंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. हैंडसेट में रियर पर 3डी डायमंड ब्लेज डिजाइन है. फोन के डिस्प्ले में ब्लूलाइट फिल्टर दिया गया है, जो यूज़र की आंखों पर पड़ने वाले दबाव को कम करता है. फोन की चौड़ाई 8.3mm है और वज़न महज़ 165 ग्राम है.
Oppo A12 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का तो दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. यह स्मार्टफोन 6X डिजिटल जूम सपोर्ट के साथ आती है. डैज़ल कलर मोड के जरिए इस स्मार्टफोन से कम रोशनी में बेहतरीन तस्वीरें ले सकते हैं. इसका AI ब्यूटिफिकेशन फीचर परफैक्ट नैचुरल शॉट लेने में मदद करता है.
स्मार्टफोन में 4230एमएच की बैटरी है और यह सुरक्षा के लिए रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक तकनीक से लैस है. कंपनी का दावा है कि इससे आप अपनी मनपसंद वीडियो को लगातार 8 घंटे तक देख सकते हैं. साथ ही लंबे समय तक म्यूज़िक, गेम्स सुन सकते हैं और लोगों से बात भी कर सकते हैं.
First Published : 17 Jan 2021, 09:03:59 PM
For all the Latest Gadgets News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.