IIT JAM 2022 final answer key: आईआईटी रुड़की ने जारी की जैम 2022 फाइनल आंसर की, डाउनलोडिंग के लिए ये 4 स्टेप्स फॉलो करें

IIT JAM 2022 final answer key: आईआईटी रुड़की ने जारी की जैम 2022 फाइनल आंसर की, डाउनलोडिंग के लिए ये 4 स्टेप्स फॉलो करें


  • Hindi News
  • Career
  • IIT Roorkee Releases JAM 2022 Final Answer Key, Follow These 4 Steps To Download

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की ने ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स की फाइनल आंसर-की आज ऑनलाइन मोड में jam.iitr.ac.in पर जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है, वे अब JAM 2022 फाइनल आंसर-की की जांच करके डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना लॉग इन क्रेडेंशियल एंटर करना होगा। JAM फाइनल आंसर की चेक करने के बाद उम्मीदवार JAM 2022 में अपने अंकों को कैलकुलेट कर सकते हैं।

संस्थान ने JAM एग्जाम की प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की थी। वहीं इसके लिए उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन उठाने की सुविधा दी गई थी। इसके लिए आवेदकों को 21 से 25 फरवरी तक का मौका दिया गया। अब इन ऑब्जेक्शन पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की पोर्टल पर रिलीज की गई है।

ऐसे डाउनलोड करें आंसर की

  • ऑफिशियल वेबसाइट – jam.iitr.ac.in पर क्लिक करें।
  • “JAM फाइनल आंसर की 2022” पर क्लिक करें। अब आवेदक आखिरी आंसर-शीट देख सकते हैं।
  • उम्मीदवारों को उनके द्वारा लिए गए संबंधित परीक्षा पत्रों के लिए आंसर की का चयन करने की जरूरत है।
  • JAM फाइनल आंसर की पीडीएफ के रूप में स्क्रीन पर दिखाई देगी। इसे डाउनलोड करें और IIT JAM फाइनल आंसर की 2022 का प्रिंट आउट ले लें।

खबरें और भी हैं…



Source link