गुजरात: जिग्नेश मेवाणी को मिली जमानत

गुजरात: जिग्नेश मेवाणी को मिली जमानत


गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी (Gujarat MLA Jignesh mevani) को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया था।

News Nation Bureau | Edited By : Mohit Saxena | Updated on: 29 Apr 2022, 04:51:18 PM

Jignesh mevani (Photo Credit: twitter)

highlights

  • कुछ औपचारिकताओं की वजह से उन्हें 30 अप्रैल को रिहा किए जाने की उम्मीद है
  • महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ करने और उन्हें गाली देने का आरोप लगा था

नई दिल्ली:  

गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी (Gujarat MLA Jignesh mevani) को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया था. बीते मंगलवार यानि 26 अप्रैल को जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने महिला पुलिसकर्मी द्वारा एस्कॉर्ट करने के दौरान छेड़छाड़ और गाली देने से जुड़े मामले में पेश किया गया था. जिग्नेश मेवाणी के वकील अंगसुमन बोरा ने मीडिया को बताया कि असम के बारपेटा जिले की एक स्थानीय अदालत ने एक पुलिसकर्मी पर कथित हमले के मामले में जिग्नेश मेवाणी को जमानत दे दी है. कुछ औपचारिकताओं की वजह से उन्हें 30 अप्रैल को रिहा किए जाने की उम्मीद है. मेवाणी के वकील अंगशुमान बोरा ने कहा कि उन्होंने अपनी दलीलें पेश कीं और अदालत से मेवाणी को जमानत देने का आग्रह किया, जो राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के संयोजक भी हैं. 

 

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी पर देश के विभिन्न पुलिस थानों में कई तरह के मामले चल रहे हैं. सोमवार को पीएम मोदी पर टिप्पणी मामले में असम के कोकराझार कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई थी. इसके तुरंत बाद पुलिस ने मेवाणी को एक अन्य मामले में गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान कोरकाझार से जिग्नेश मेवाणी को बारपेटा ले जाया गया. इस दौरान उन पर महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ करने और उन्हें गाली देने का आरोप लगा.





संबंधित लेख

First Published : 29 Apr 2022, 04:39:11 PM



For all the Latest
States News, Gujarat News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.









Source link